फतेहपुर में आकाशीय बिजली का कहर: पेड़ के नीचे खड़ी दर्जन भर बकरियों की मौत, बारिश के दौरान हुई घटना

फतेहपुर : जिले के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र अंतर्गत इजुरा तीर खुर्द गांव के गढ़रियन का पुरवा के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से लगभग एक दर्जन से अधिक बकरियों की हुई मौत बताते चले कि जानकारी के अनुसार सोमवार को लगभग शाम 4:00 बजे तेज बारिश और हवा के साथ आकाशी बिजली गिरने से जंगल में चर रही एक दर्जन बकरियां बारिश कें कारण एक पेड़ के नीचे आ जाने से आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से मौत हो गई है....
तो वहीं बकरी पालक़ चराने गयीं थी, जो कि पार्वती देवी व छेददी देवी झुलस गयीं हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हदगांव भिजवा दिया गया है।
पूरा मामला थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस ने बताया की दो बकरी चराने वाली महिलाएं आकाशीय बिजली से झुलस गई हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हदगांव भिजवा दिया गया है तो वहीं लगभग 15 बकरियां में कुछ झुलस गई कुछ मौत हो गई है।
रिपोर्टर : शाहंशा अदबी
No Previous Comments found.