सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र क़े पत्रकारों द्वारा किया गया इस सराहनीय कार्य को कस्बेवासियों ने की पत्रकारों की, प्रशंसा

फतेहपुर : बीती रात प्रेमनगर कस्बे में एक गौवंश का हुआ था एक्सीडेंट पत्रकारों क़े साथ कुछ गिने चुने समाजिक लोगों की रही अहम् भूमिका  बताते चलें कि फतेहपुर जिले क़े ऐरायाँ विकास खंड क्षेत्र क़े प्रेमनगर कस्बे में बीते देर शाम को एक अज्ञात डंफर से घायल गाय को पत्रकारो ने निजी वाहन करके सुरक्षित गौशाला पहुंचाया। बताते चले कि आज पत्रकार प्रदीप कुमार व पत्रकार अनिल विश्वकर्मा क़े नेतृत्व में घायल गोवंश को  सुरक्षित निजी वाहन करके गौशाला पहुँचाया गया पत्रकारों द्वारा ब्लॉक क़े जिम्मेदार कर्मचारियों को अवगत कराने क़े बाद भी मौक़े पर कोई नहीं पहुंचे तभी क्षेत्र क़े पत्रकार अनिल विश्वकर्मा, पत्रकार प्रदीप कुमार, पत्रकार मेराज अहमद, पत्रकार संदीप कुमार, समाजसेवी प्रेम कुमार सरोज, फूल चंद्र निर्मल, दिनेश कुमार मौर्या, सहित लोगों ने उत्साह पूर्वक शुभ कार्य क़े हिस्सा बने।

रिपोर्टर : मो. अब्बास

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.