करेंट की चपेट में आकर 15 वर्षीय दानिया पुत्री खालिद की हुई मौत

फतेहपुर : जनपद फतेहपुर थाना सुल्तानपुर घोष की नौबस्ता चौकी अंतर्गत ग्राम टिकरी में 15 वर्षीय दानिया पुत्री खालिद की उस समय दर्दनाक मौत हो गई जब वो अपने ही घर में बिजली के तार को जोड़ रही थी तभी वो अचानक बिजली करेंट की चपेट में आगई और अस्पताल ले जाते जाते उसने मां बाप और दो भाई दो बहनों को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और मौत की आग़ोश में हमेशा के लिए सो गई
रिपोर्टर : शहंशाह आब्दी
No Previous Comments found.