प्राली जलाने को लेकर उपजिलाधिकारी फतेहपुर कार्तिकेय सिंह ने तीन लोगों पर की कार्यवाही

फतेहपुर : नऊहार गांव में पराली जलाए जाने की सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी (एसडीएम) कार्तिकेय सिंह को शुक्रवार की शाम हंगामे का सामना करना पड़ा। खेत स्वामी द्वारा प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध किए जाने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और तीन लोगों को थाने ले जाया गया। जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के नऊहार गांव में शुक्रवार को खेत में पराली जलाए जाने की शिकायत पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे। इस दौरान खेत स्वामी अलंकार पुत्र बृज भूषण ने प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करते हुए एसडीएम से कहासुनी शुरू कर दी। मामला बढ़ता देख मौके पर रामेंद्र सिंह और विकास वर्मा भी पहुंच गए और अधिकारियों से अभद्रता करने का प्रयास किया। स्थिति बिगड़ती देख एसडीएम ने तत्काल पुलिस फोर्स को बुलाया। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि पराली जलाने पर रोक के बावजूद नियमों का उल्लंघन किया गया था। खेत स्वामी पर जुर्माना लगाया गया है, वहीं तीनों आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पराली जलाने पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे पराली को न जलाएं, बल्कि वैकल्पिक उपायों का प्रयोग करें।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.