बिजली विभाग की लापरवाही के चलते, हाई टेंशन 11000 का तार गिरने से मृत्यु

फतेहपुर - बिजली विभाग की लापरवाही के चलते, हाई टेंशन 11000 का तार गिरने से ग्राम मझटेनी में राजू पुत्र इंद्रपाल उम्र लगभग 38 वर्ष की मृत्यु पश्चात अंतिम संस्कार में परिवार को ढाढस बनाने हेतु शामिल हुआ  एवं अंतिम संस्कार स्थल से ही एसडीओ साहब से बात किया , जितनी भी गांव के अंदर हाई टेंशन वायर हैं उनको बंद केबल में तब्दील करने के पश्चात ही लाइन चालू की जाए अन्यथा की स्थिति में गांव वालों से आग्रह किया आप लोग लाइन को मत जोड़ने देना भले ही इसके लिए आप लोगो को आंदोलन करना पड़े।

संवाददाता अमित कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.