संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मौत हत्या के आरोप

फतेहपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मौत हत्या के आरोप लगाया मायके वालों ने।संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता मिला नव विवाहिता का शव।देर रात आपसी झगड़े के बाद योजनाबद्ध तरीके से युवती की हत्या के आरोप।मायके पक्ष के लोगों का आरोप दहेज को लेकर आये दिन नवविवाहिता से होता था विवाद। पति समेत ससुराली जनो पर देर रात नव विवाहिता को मौत के घाट उतारने के आरोप। मायके पक्ष के लोगों का आरोप झगड़े के बाद देर रात लक्ष्मी को उतारा मौत के घाट। देर रात से ही गायब हो गए ससुरालियों जनों पर सूचना तक न देने की आरोप लगाया है। स्थानीय पुलिस पर भी कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति के गंभीर आरोप लगा रहे है फतेहपुर जनपद के खखरेरू थाना क्षेत्र के बेर्रावा गांव का पूरा मामला

रिपोर्टर : अमित कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.