खखरेरू नगर पंचायत वार्ड-1 अंबेडकर नगर दरियमऊ की बदहाल गलियां–निरीक्षण की मांग तेज
फतेहपुर : खखरेरू नगर पंचायत के वार्ड नंबर-1 अंबेडकर नगर दरियमऊ की गलियां आज भी विकास की रोशनी से कोसों दूर हैं। नगर पंचायत में शामिल होने के बावजूद इस वार्ड की तंग और जर्जर गलियों की सुध आज तक किसी अधिकारी ने नहीं ली। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, अब तक एक बार भी पूर्ण निरीक्षण नहीं किया गया, जिससे लोगों में नाराज़गी और उपेक्षा की भावना गहरी है।
यहां सफाई व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है—गालियां कूड़े-कचरे से भरी रहती हैं, नालियां जाम रहती हैं और दुर्गंध से जीवन दूभर हो जाता है। नागरिकों का कहना है कि नगर की तरह सुविधाएँ देने के दावे केवल नाम के हैं, जबकि वास्तविकता में वार्ड के लोग अब भी गाँव जैसी परिस्थितियों में जी रहे हैं।
नागरिकों की प्रमुख मांगें:
वार्ड-1 का तत्काल स्थलीय निरीक्षण कराया जाए
गलियों में किए गए अवैध निर्माण व अतिक्रमण को मुक्त कराया जाए ताकि आवागमन सुचारू हो सके
नियमित सफाई अभियान और नालियों की समय-समय पर सफाई अनिवार्य की जाए
स्ट्रीट लाइट, जल निकासी और सड़क मरम्मत की वास्तविक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
स्थानीय जनता का कहना है कि निरीक्षण केवल कागज़ों पर नहीं, जमीनी रूप में होना चाहिए—जिसमें अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष स्वयं पहुंचकर हालात देखें और समाधान शुरू करें। लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि अब उनकी आवाज़ सुनी जाएगी और इस वार्ड को भी नगर जैसा हक और सुविधा मिलेगी।
रिपोर्टर : अमित कुमार

No Previous Comments found.