ग्राम पंचायत इटोलीपुर में जी राम जी (मनरेगा) में धाँधली का आरोप
विजयीपुर : ग्राम पंचायत इटोलीपुर में जी राम जी (मनरेगा) में धाँधली का आरोप।ग्राम पंचायत के ही प्रार्थी राकेश कुमार ने खन्ड विकास अधिकारी विजयीपुर को दिये हुए अपने प्रार्थना पत्र में अपने ही गाँव में संचालित मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार धाँधली का गंभीर आरोप लगाया है।राकेश कुमार ने बताया कि प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि संबधित कर्मचारियों के साथ मिलकर मनरेगा योजना में गडबडी कर रहे हैं। राकेश कुमार ने खन्ड विकास अधिकारी विजयीपुर से संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है।पूरा मामला विकास खण्ड विजयीपुर की ग्राम पंचायत इटोलीपुर का।
रिपोर्टर : अमित कुमार

No Previous Comments found.