फतेहपुर पुलिस की तरफ से आमजनमानस से अपील नये वर्ष पर साइबर ठगों से रहें सावधान
फतेहपुर : सोशल मीडिया पर बधाई सन्देश व शुभकामना सन्देश क़े नाम पर हो सकती है आपसे ठगी सतर्क रहें एवं सुरक्षित रहें कोई भी ऐसा सन्देश जिसके आगे apk. लिखा हो ऐसे सन्देश को न ही डाउनलोड करें न ही किसी क़े साथ शेयर करें।
इसे डाउनलोड करने पर साइबर आपके बैंक खाते तक पहुँच सकते हैं। और आपका अकॉउंट खाली कर सकते हैं। कृपया सतर्क रहें सुरक्षित रहें।
रिपोर्टर : मो० अब्बास

No Previous Comments found.