पशु चिकित्साधिकारी देवब्रत गंग्वार खंड विकास अधिकारी ऐरायाँ के साथ मौके पर पहुंचकर निरिक्षण किया

फतेहपुर : फतेहपुर जिले के ऐरायाँ विकास खंड के भादर ग्राम पंचायत के कासीदासपुर टिकरी गाँव में बने गौशाला के गौसेवक के वीडियो बयान वायरल होने के बाद देर शाम लगभग 7:00 बजे गौशाला पड़ताल के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी देवब्रत गंग्वार खंड विकास अधिकारी ऐरायाँ के साथ मौके पर पहुंचकर निरिक्षण किया।
आखिर सवाल यह खड़ा हो रहा है कि ज़ब गौसेवक गजराज ने अपने वीडियो बयान में कहा की बिजली का ट्रांसफर्मर ख़राब होने से  गौशाला में लाइट नहीं जा रही है, तो आखिर अँधेरे में कैसे हुआ निरिक्षण?
सवाल दूसरा यह है कि ज़ब कई महीनो से हरा चारा नहीं आया तो क्या हुई कार्यवाही?
वायरल वीडियो बयान में कहा गया कि पुरे महिने में अभी तक लकड़ी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी और काउकोट के लिए बोरे के बंडल आये हैं लेकिन काउकोट बने नहीं हैं,तों आखिर क्या हुई कार्यवाही?
महिनों से चारों तरफ़ बाउंड्री टूटी होने का जिम्मेदार कौन?
गौसेवक के वीडियो बयान और गोवंशो के बिना काउकोट के वायरल वीडियो की जाँच अँधेरे में नहीं दिखी अधिकारियों को?
कागजो पर लिखा पढ़ी में मिलता रहा गौवंशो को हरा चारा पशुआहार कैसे पूरी होगी जाँच?

रिपोर्टर : मो० अब्बास

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.