कैबिनेट मंत्री और विधायक ने किया अंत्येष्टि स्थल का लोकार्पण

फतेहपुर : अमौली विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़वा में नवनिर्मित अंत्येष्टि स्थल का रविवार को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान एवं जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ने फीता काटकर लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि अब ग्रामीणों को अंतिम संस्कार के लिए गांव से सैकड़ों किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो गया है। उन्होंने ग्राम सभा में उपलब्ध सैकड़ों बीघा ग्राम समाज की भूमि का आकलन कर उसे औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य करने का आश्वासन भी दिया, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित हो सकें। कार्यक्रम में बुढ़वा प्रधान सनोज चक, बिरनई प्रधान श्रीकांत उत्तम, टकौली प्रधान पप्पू सचान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्टर : अमित कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.