बालू भरने जा रहे एक ट्रक डंपर चालक से बंदूक की नोक पर लूट

फतेहपुर - संगोलीपुर खदान में बालू भरने जा रहे एक ट्रक डंपर चालक से बंदूक की नोक पर लूट और असलहाधारी लुटेरों ने ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है क्षेत्रवासियों का कहना है कि जब से संगोलीपुर बालू घाट चालू हुआ है नकाबपोशी असलहाधारी गुंडे रात्रि में दिखाई देने लगे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का मुख्य एजेंडा प्रदेश को गुंडा मुक्त बनाना है, लेकिन क्षेत्र में असलहाधारी गुंडे खुलेआम लूट कर रहे हैं ।क्षेत्र में डर का माहौल है, शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं और इन असलहाधारी गुंडों की वजह से रात्रि जागरण भी करते हैं।
ट्रक ड्राइवर सुरेंद्र प्रजापति ने बताया कि अचानक गाड़ी के सामने 6 से 7 असलहाधारी आए और रास्ता रोककर हमला कर दिया और नगद राशि 18500 और ट्रक के शीशे को बंदूक की बट से क्षतिग्रस्त करते हुए धमकी देते हुए निकल गए।
पूरा मामला किशनपुर थाना क्षेत्र के बलवंतपुर गांव के नदी के पास हुई लूट का बताया जा रहा है।
     

पत्रकार - अमित कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.