एक सप्ताह से फुका ट्रांसफार्मर से आधार सैकड़ा घरों में छाया अंधेरा

फतेहपुर : जिले के किशनपुर पावर हाउस के खेमकरनपुर का मामला। बार बार ट्रांसफार्मर जलने से पानी के लिए तरस रहे लोग एक सप्ताह से फुका ट्रांसफार्मर से आधार सैकड़ा घरों में छाया अंधेरा । एक सप्ताह पहले ही बदलवा गया था ट्रांसफॉर्मर मात्र दो दिन चला। महीना में आए दिन ट्रांसफार्मर जलने व जर्जर तार से ग्रामीण परेशान । शिकायत के बाद भी अभी तक नहीं हुई कार्रवाई। बिजली न होने से बच्चों की पढ़ाई, पेयजल और घरेलू कामकाज प्रभावित। आखिर जिले से भेजे गए नए ट्रांसफार्मर इतनी जल्दी खराब क्यों होते हैं जांच का विषय? खराब जर्जर तार बदलवाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार की है शिकायत। पूरे गांव की खराब जर्जर तार होने की वजह से आज दिन जलते ट्रांसफार्मर। जल्दी ही  जिलाधिकारी महोदय से पूरे मामले की करेंगे शिकायत।

रिपोर्टर : अमित कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.