किशनपुर थाना क्षेत्र के अमनी गांव में चोरों ने घर के बाहर खड़े एक महिंद्रा ट्रैक्टर की बैटरी चुरा ली
फतेहपुर : किशनपुर थाना क्षेत्र के अमनी गांव में चोरों ने घर के बाहर खड़े एक महिंद्रा ट्रैक्टर की बैटरी चुरा ली। यह घटना रात के अंधेरे का फायदा उठाकर की गई।अमनी गांव निवासी रमाकांत द्विवेदी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका ट्रैक्टर रोज की तरह रात में घर के बाहर खड़ा था। परिवार के सभी सदस्य रात का भोजन कर सो रहे थे।सुबह जब देखा गया, तो ट्रैक्टर की बैटरी गायब मिली। चोरों ने बैटरी बॉक्स में लगे ताले को तोड़कर बैटरी चुराई थी।मामले में चौकी प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है। उचित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर : अमित कुमार

No Previous Comments found.