खनन माफिया के आगे खखरेरु पुलिस नसमस्तक

फतेहपुर : फतेहपुर खखरेरु थाना क्षेत्र के नंदन का पुरवा से होकर रघुराजपुर के जंगल मे दिन मे खुलेआम जेसीबी मशीन से खुलेआम अवैध मिट्टी का खनन जोरो से चालू है। 
ज़ब इस मिट्टी खनन की जानकरी पुलिस को दिया गया तो पुलिस ने ये कह कर पल्ला झार दिया ये काम SDM साहब देखते है उनको बता दीजिये। खखरेरु थाना क्षेत्र के आसपास के गांवों में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन माफिया इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि कभी-कभार होने वाली प्रशासनिक कार्रवाई भी अब केवल औपचारिकता बनकर रह गई है।
कार्रवाई के बाद शुरू होती है ‘जुगत’,खनिज और आरटीओ के नाम पर वसूली के आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार्रवाई के बाद पर्दे के पीछे अलग ही खेल शुरू हो जाता है। खनिज विभाग और आरटीओ के नाम पर मोटी रकम वसूले जाने की चर्चाएं आम हैं। बताया जाता है कि एक तरह से महीनावारी का सिस्टम सक्रिय है, जिसके चलते खनन माफिया निडर होकर दोबारा अवैध खनन में जुट जाते हैं।
बड़ा सवाल – दिखावटी कार्रवाई या सख्त कदम अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या यह मामला भी केवल छिटपुट कार्रवाई तक ही सीमित रह जाएगा, या फिर खनिज विभाग एवं आरटीओ को सूचित कर नियमों के तहत कठोर एवं स्थायी कार्रवाई की जाएगी? क्या जिम्मेदार अधिकारी अवैध खनन पर वास्तव में लगाम कसेंगे, या फिर मामूली कागजी कार्रवाई कर खनन माफियाओं को एक बार फिर खुली छूट मिल जाएगी? इलाके के लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार प्रशासन केवल दिखावा नहीं, बल्कि ठोस और प्रभावी कदम उठाएगा।

रिपोर्टर : अमित कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.