डॉ रौशनी रावत ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर किया क्षेत्र का नाम रौशन

फतेहपुर :  तहसील क्षेत्र के साढ़ेमऊ गांव की निवासी डॉ. रोशनी रावत ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र और जिले का नाम एक बार फिर गौरवान्वित किया है। भारत की प्रतिष्ठित पैजेंट्री संस्था वॉगस्टार इंडिया – सीजन 4 द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने फर्स्ट रनर-अप का खिताब अपने नाम कर अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और मेहनत का परिचय दिया है। वॉगस्टार इंडिया की संस्थापक कीर्ति चौधरी के नेतृत्व में यह भव्य और उच्चस्तरीय प्रतियोगिता 16, 17 एवं 18 जनवरी 2026 को राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित दि पैलेस बाय पार्क ज्वेलर्स में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य देश और दुनिया की महिलाओं तथा युवतियों में साहस, आत्मबल और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना रहा। इस आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि इसमें किसी भी आयु वर्ग की महिला प्रतिभाग कर सकती थी और लंबाई या शारीरिक मापदंड को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं था, जिससे हर महिला को समान अवसर प्राप्त हुआ।

इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से हजारों महिलाओं ने भाग लिया। कई चरणों की कठिन चयन प्रक्रिया के बाद अंतिम दौर तक पहुंचते-पहुंचते लगभग 80 प्रतिभागी ही शेष रहीं। इन प्रतिभागियों के बीच बेहद कड़ी और रोमांचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। प्रतियोगिता के दौरान प्रशिक्षक शैलजा सूरी, सोर सिंह, प्रीति रावत, गुलनार कौर, शैली, कविता खरायत, सोनू कांबले और पल्लवी ने प्रतिभागियों को निरंतर प्रशिक्षण देते हुए मंच पर आत्मविश्वास से प्रस्तुति देने के लिए प्रेरित किया।
यह प्रतियोगिता कुल पांच चरणों में संपन्न कराई गई, जिनमें निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की चाल-ढाल, व्यक्तित्व, अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास और समग्र प्रस्तुति का सूक्ष्म मूल्यांकन किया। सभी कठिन चरणों को सफलतापूर्वक पार करते हुए डॉ. रोशनी रावत ने फर्स्ट रनर-अप का खिताब अपने नाम कर लिया।
डॉ. रोशनी रावत, शशि वर्मा एवं डॉ. एस. के. रावत (शिशु रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन), मेरीज़ क्लीनिक, सीतापुर रोड, लखनऊ की पुत्री हैं। अपने घर लौटने पर उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से ही वह निरंतर आगे बढ़ने का साहस और आत्मविश्वास प्राप्त कर पा रही हैं।


रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.