चौधरी दीपचंद्र यादव की 46वीं पुण्यतिथि पर यादव महासभा ने अर्पित कि भावपूर्ण श्रद्धांजलि

फतेहपुर : अखिल भारतवर्षीय यादव के प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रभारी चौधरी राजेश यादव के नेतृत्व में प्रतिष्ठित व्यक्तित्व चौधरी दीपचंद्र यादव की 46वीं पुण्यतिथि पर यादव महासभा के खागा कार्यालय में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के पदाधिकारी, क्षेत्र गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए, तथा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया गया। चौधरी राजेश यादव कहा कि चौधरी दीपचंद्र यादव समाज में अपने सरल स्वभाव, ईमानदारी और जनकल्याण के कार्यों के लिए विशेष रूप से जाने जाते थे। उन्होंने अपने जीवन में सामाजिक समरसता, नैतिक मूल्यों और सेवा भावना को सर्वोपरि रखा। उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि चौधरी दीपचंद्र यादव का जीवन और उनके आदर्श आने वाली पीढ़ियों को सदैव मार्गदर्शन देते रहेंगे। इस मौके पर युवा जिलाअध्यक्ष अंशु यादव, भूप सिंह यादव, नरसिंह यादव, ननबुदी यादव, नरेंद्र सिंह यादव, मंगल यादव, अमन यादव, आनंद यादव, विक्की यादव, झल्लर यादव, ननकाई यादव समाज के साथ–साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : शहंशाह आब्दी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.