पीडब्लूडी क़ी जमीन पर अवैध कब्जोदारों पर चला विभाग का बुलडोजर
फतेहपुर - खागा नगर के नवबस्ता रोड बाईपास चौराहे से लगभग एक हजार मीटर क़ी दुरी तक पीडब्लूड़ी क़ी जमीन गाटा संख्या 2113 पर सात लोगो द्वारा अवैध कब्जा करके दुकानों का निर्माण करवाया गया था इस जमीन पर नगर के ही शंकर सिंह द्वारा खागा उपजिलाधिकारी के कोर्ट मे मुकदमा दायर था पर फैसले के बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होरही थी इस संबंध मे शंकर सिंह के द्वारा इलाहबाद हाईकोर्ट मे याचिका दायर करने के बाद आज इलाहबाद हाईकोर्ट आदेसानुसार पांच कब्जे दारो क़ी दुकानों पर चला विभागीय बुलडोजर वही दो लोगो द्वारा फतेहपुर जिलान्यालय से स्टे लेने क़ी बात कही जा रही है तो वही जनता के बीच दो लोगों के दुकाने विभाग द्वारा नहीं गिराने पर काफ़ी आक्रोश बना रहा कह रहे थे ज़ब वही नंबर है तो विभाग इसे क्यों नहीं गिरवा रहा है यह कैसा न्याय है!
रिपोर्टर - शहंशाह आब्दी


No Previous Comments found.