मुन्सिफ़ कोर्ट ,ग्राम न्यायालय इस सरकार में भी हवा हवाई साबित होता दिख रहा , शुरू होने के नहीं दिख रहे आसार

फ़तेहपुर  बाराबंकी  मुन्सिफ़ कोर्ट , ग्राम न्यायालय के लिए पूर्व की भांति इस सरकार में भी तहसील के अधिवक्ताओं और वादकारियों को मात्र अस्वासन ही मिलता दिख रहा है कियूंकि वर्तमान सरकार के लगभग साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी न तो मुन्सिफ़ कोर्ट की स्थापना हो सकी न ग्राम न्यायालय की जिससे तहसील फ़तेहपुर के आधिवक्तों में काफी मायूसी देखी जा सकती है शुरू शुरू में ये मुद्दा बहुत तेज़ी से उठा था न्यायलय के लिए कई उच्च अधिकारियों व न्यायाधीशों  ने भूमि भी देख कर चिह्नित की लेकिन अभी तक न  तो निर्माण कार्य शुरु हो सका , न्यायालय से शुरु होना तो दूर की बात है इससे अधिवक्ताओं काफी नाराज़गी है अधिवक्ताओ का कहना है कि मुन्सिफ़ कोर्ट , ग्राम न्यायालय शुरू हो जाने से दूर दराज से आने वाले वादकारियों को लगभग 30 किलोमीटर मुख्यालय पर न जाकर यही पर मुकद्दमों की पैरवी में आसानी रहेगी  जिससे छोटे मुकद्दमा में ग्रामीण लोगो को इतना लंबा सफर न करना पड़े और ग्रामीण वादकारियो का समय और पैसा दोनों की ही बचेगा लेकिन वर्तमान स्तिथि देखते हुए इन न्यायालय का शुरू होना मात्र सपना ही महसूस होता है

रिपोर्टर: नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.