ये हैं दुनिया के सबसे अजीब त्यौहार

त्योहारों का नाम सुनते ही हमारा चेहरा खिल उठता है. मूड अगर खराब हो तो बस त्योहार आने दीजिए, फिर देखिए मूड कैसे अपने आप ठीक होता हैं .त्यौहार भले ही एक दिन का हो, लेकिन उसका उत्साह कई दिनों पहले शुरू हो जाता है. वैसे त्योहार कोई भी क्यों न हो, इसे सेलिब्रेट करने के पीछे कोई न कोई वजह होती है.लेकिन क्या आप जानते हैं दुनियाभर में ऐसे कई त्योहार हैं, जिनकी वजह बेहद अजीब हैं. वहीं इनके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. तो आइये बताते हैं आपको दुनियाभर के अजीबो गरीब त्योहारों के बारे में.
वर्क NAKED डेय-
नाम पर ना जाएं इसका मतलब ये नहीं कि लोगों को इस दिन बिना कपड़ों के ऑफिस आना होता है. बल्कि इस त्योहार का मतलब है कि आप ऑफिस से एक दिन की छुट्टी लेकर अपने घर में आरामदायक कपड़ों में काम कर सकते हैं . यह त्योहार हर साल फरवरी के पहले शुक्रवार को मनाया जाता है. बता दें कि नेशनल नेक्ड वर्किंग डे स्वतंत्रता और लचीलेपन का जश्न मनाने का अच्छा अवसर हैं..
प्लान सोलो वैकेशन डे -
वैकेशन का नाम सुनकर ही दिल को सुकून मिलता है.जरा सोचिए जहां प्लान सोलो वैकेशन डे सेलिब्रेट किया जाता है, वहां के लोग कितने ,खुश होते होंगे. दरअसल, यह दिन लोगों को सोलो वैकेशन पर जाने के लिए प्रोत्साहित करता है. इसका मतलब है कि दुनिया घूमने के लिए आपको किसी पार्टनर की जरूरत नहीं है. आप हर साल 1 मार्च को सोलो वेकेशन प्लान कर सकते हैं.
नेशनल अंडरवियर डे
हर साल 5 अगस्त नेशनल अंडरवियर डे मनाया जाता है. ऐसा कोई दिन होता है, आप कल्पना भी नहीं कर सकते. पर दुनिया में यह दिन आत्मविश्वास और शरीर की सकारात्मकता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. इस दिन जगह-जगह थीम्ड पार्टी आयोजित होती हैं, जहां लोग अपने फेवरेट अंडरवियर में जा सकते हैं.
No Previous Comments found.