धू-धूकर जली बोलेरो कार प्लॉट में खड़ी कार में अज्ञात लोगों ने लगाई आग

फिरोजाबाद : थाना नारखी क्षेत्र में एक प्लॉट में खड़ी हुई बोलेरो कार में अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दी गई। वारदात को अंजाम उस समय दिया गया। जब परिवार के सभी लोग घर के अंदर सो रहे थे। आग की लपटे उठती देख कार स्वामी ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। गांव नारखी धोकल निवासी कुंवर पाल पुत्र बनवारी लाल ने बताया कि गुरुवार रात्रि उन्होंने अपनी बोलेरो गाड़ी को अपनी प्लॉट में खड़ा कर दिया था और उसके बाद पूरा परिवार घर के अंदर जाकर सो गया। रात के समय अज्ञात लोगों ने उनकी खड़ी बोलेरो कार में आग लगा दी। जैसे ही कार से आग की लपटे बाहर निकली। वह मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता न मिलते देख उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने प्लॉट में लगे हुए गेट का ताला खोलकर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन जब तक बोलेरो कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। इस घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। कार स्वामी का कहना है कि अज्ञात लोगों के द्वारा उनकी कार में आग लगाई गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है
रिपोर्टर : बबलू फरमान
No Previous Comments found.