फार्मर रजिस्ट्री कृषि सम्मान निधि जैसी योजनाओं में कृषकों के नाम में आ रही विसंगति

फिरोजाबाद : फार्मर रजिस्ट्री कृषि सम्मान निधि जैसी योजनाओं में कृषकों के नाम में आ रही विसंगति को देखते हुए तहसील टूंडला में दिनांक 24 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को विशाल कैंप लगाया जाएगा जिसमें सभी लेखपाल कानून तथा अन्य अधिकारी गण तहसील सभागार में उपस्थित रहकर खातेदारों के नाम और उनके गाटा खाते में आ रही विसंगति को दूर करने के लिए उपस्थित रहेंगे इसके लिए सभी किसानों को यह आदेशित किया गया है कि वह एक प्रार्थना पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज लेकर तहसील में उपस्थित होंगे इन दस्तावेजों में बैनामा की कॉपी परिवार रजिस्टर की नकल, खातेदारों द्वारा सहमति, आधार पैन वोटर आईडी की कॉपी दसवीं की मार्कशीट आदि दस्तावेज जैसा की आवश्यक होगा उपलब्ध कराने होंगे उसके बाद इन सभी कृषकों का खाता दुरुस्त कर दिया जाएगा यदि किसी किसान का अंश गलत है तो उस किसान को बैनामा की कॉपी या अपने से खातेदारों की सहमति शपथ पत्र के माध्यम से दाखिल करनी होगी तभी उसके अंश में संशोधन किया जाएगा इस संशोधन के उपरांत ऐसे सभी किसानों को किसान सम्मन निधि का लाभ फार्मर रजिस्ट्री का लाभ जैसे लाभ प्राप्त होंगे यह कैंप प्राप्त है 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक तहसील सभागार में लगाया जाएगा
रिपोर्टर : ताहिर
No Previous Comments found.