धरती से 4 फीट ऊंचा रखा है ट्रांसफॉर्म आता है करंट

नारखी : कस्बा कोटला में मार्केट की गली में धरती से 4 फीट ऊंचा रखा है ट्रांसफॉर्म लोगों को मार्केट जाने पर होती है दिक्कत कई बार लोगों को करंट भी लग चुका है आज कस्बा कोटा में व्यापारियों ने बिजली विभाग का विरोध किया और कहा कई बार शिकायत करने के बाद भी ट्रांसफॉर्म यहां से हटकर सामने सरकारी जगह पड़ी हुई है उसमें लगा दिया जाए यहां पर जो भी मार्केट करने आते हैं लोग उनको करंट भी लग जाता है इसकी शिकायत बिजली विभाग में कई बार की है पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है आज जितेंद्र सिंह पंकज शर्मा उमेश रंजीत प्रजापति राजा राजकुमार देवेंद्र कुशवाहा अमित पियूष दक्ष संजय जाटव ने आज इसका विरोध किया अगर ट्रांसफॉर्म नहीं जाता जाएगा तो आगे सभी व्यापारियों द्वारा धरना दिया जाएगा
रिपोर्टर : प्रवीन कुमार पांडेय
No Previous Comments found.