थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर अभियुक्त गौरव व श्यामसुंदर को अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार ।

फिरोजाबाद : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में दिनांक 07.08.2025 को थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण 1- गौरव कुमार पुत्र प्रमोद कुमार उर्फ चीचा निवासी कछपुरा थाना नारखी जिला फिरोजाबाद उम्र करीव 28 बर्ष को मय एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 2- श्यामसुन्दर उर्फ सेट्टी पुत्र सत्यप्रकाश निवासी नगला गडरिया थाना नारखी जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 19 वर्ष को मय एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर सहित कोटला रोड जैतपुर तालाब के बगल से जाने वाले चकरोड पर थाना क्षेत्र नारखी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से दो अवैध असलहा व चार जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना नारखी पर मु0अ0सं0- 239/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम गौरव कुमार उपरोक्त व मु0अ0सं0 240/2025 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट बनाम श्याम सुन्दर उर्फ सेटी उपरोक्त पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. गौरव कुमार पुत्र प्रमोद कुमार उर्फ चीचा निवासी कछपुरा थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ।
2. श्यामसुन्दर उर्फ सेट्टी पुत्र सत्यप्रकाश निवासी नगला गडरिया थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त गौरव कुमार उपरोक्त -
1. मु0अ0सं0- 239/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 -0034/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 -383/2022 धारा 323/504 भादवि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 -0385/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 -645/2016 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 -151/2018 धारा 307/323/504/506 भादवि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 -163/2014 धारा 394 भादवि थाना इकदिल जनपद इटावा ।
8. मु0अ0सं0 -437/2014 धारा 394 भादवि थाना इकदिल जनपद इटावा ।
9. मु0अ0सं0 -599/2014 धारा 394 भादवि थाना इकदिल जनपद इटावा ।
10. मु0अ0सं0 -6025/2014 धारा 147/148/149/323/394/504/506 भादवि थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
11. मु0अ0सं0 -489/2014 धारा 394 भादवि थाना भरथना जनपद इटावा ।
12. मु0अ0सं0 -279/2023 धारा 307/323/504/506 भादवि थाना इकदिल जनपद इटावा ।
13. मु0अ0सं0 -348/2017 धारा 342/395/412 भादवि थाना जलेसर जनपद एटा ।
14. मु0अ0सं0 -473/2017 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना जलेसर जनपद एटा ।
15. मु0अ0सं0 -131/2017 धारा 147/148/149/307/504 भादवि थाना पिलुआ जनपद एटा ।
आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त श्यामसुन्दर उर्फ सेटी उपरोक्त -
1. मु0अ0सं0- 240/2025 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
1. 02 अदद तमंचा 315 बोर ।
2. 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष राकेश कुमार गिरि थानाध्यक्ष- थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 अभिषेक गुप्ता - थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 अनेक कुमार – थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1440 रामवीर सिंह – थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 181 मोहम्मद नासिर - थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
रिपोर्टर : प्रवीन कुमार पांडेय
No Previous Comments found.