नव शिशु का शव नाली में पड़ा मिला

नारखी : थाना नारखी के गांव नगला सौठ ने एक बच्चे का शव नाली में पड़ा हुआ मिला मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गांव में नव शिशु का शव मिलने से चर्चा का विषय बन गया है बच्चे शरीर के पूरे अंग भी नहीं बन पाए उसे बच्चे का शव आम रास्ता की नाली में पड़ा हुआ मिला मौके पर पहुंची थाना नारखी पुलिस ने नाली से निकलवा कर पंचनामा कर जिला अस्पताल के लिए भेजा और पुलिस जांच में जुट गई है
रिपोर्टर : प्रवीन कुमार पांडेय
No Previous Comments found.