आईजीआरएस के निस्तारण में बार-बार लापरवाही प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों पर की जाएगी एफआईआर - जिलाधिकारी

फिरोजाबाद :  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीसी मनरेगा, बीडीओ टूंडला को आईजीआरएस के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने पर कारण बताओं नोटिस, जिला प्रोवेशन अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि।एक्स0ई0एन0 विद्युत ग्रामीण को असंतुष्ट फीडबैक और शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने पर चार्ज शीट तहसीलदार जसराना प टूंडला और फिरोजाबाद को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न किए जाने पर स्पष्टीकरण जारी करने के दिए निर्देश। एडीओ पंचायत शिकोहाबाद के बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जनसुनवाई आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की गई, बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में लम्बित शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक समयबद्धता से निस्तारण सुनिश्चित करना था, ताकि जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके, उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त शब्दों में निर्देशित करते हुए कहा कि किसी अधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 के निस्तारण में लापरवाही की तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी, अगर किसी अधिकारी द्वारा बार-बार आई0जी0आर0एस0 संदर्भों के निस्तारण में लापरवाही प्रदर्शित की गई तो, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी, जिलाधिकारी ने इस दौरान निम्न अधिकारियों को आईजीआरएस संदर्भों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर निम्नलिखित कार्यवाही करने के निर्देश दिए, बेसिक शिक्षा अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने पर कारण बताओं नोटिस, जिला प्रोवेशन अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि, एक्स0ई0एन विद्युत ग्रामीण को असंतुष्ट फीडबैक और शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न किए जाने तथा शिकायतकर्ता से बात न करने तथा जांच अधिकारी द्वारा निस्तारण आख्या पर फोर करके हस्ताक्षर किए जाने पर चार्जशीट देने के निर्देश दिए, जबकि तहसीलदार जसराना व टूंडला और फिरोजाबाद को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए, अधिशासी अधिकारी टूंडला को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
 जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सख्त शब्दों में निर्देशित किया कि सभी शिकायत निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित की जाए, आख्या पड़े बिना कोई अधिकारी हस्ताक्षर नहीं करेगा, उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मौके पर फील्ड विजिट कर संपूर्ण मामले से संज्ञानित होकर निस्तारण करें, जिससे शिकायतकर्ता को संतुष्टि हो सके, उन्होंने कहा कि निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता से फीडबैक अनिवार्य रूप से लिया जाए, जिलाधिकारी ने कहा कि यह शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में से एक है इसलिए इसके संबंध में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, डीसी मनरेगा और खंड विकास अधिकारी टूंडला ने आईजीआरएस संदर्भ में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न किए जाने पर कारण बताओं नोटिस जिन एडीओ पंचायतों ने आईजीआरएस संदर्भों के निस्तारण में असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त किया है उन सभी को चार्जशीट देने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने एडीओ पंचायत शिकोहाबाद के बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिएइस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वेश्य, अपर जिलाधिकारी संगीता गौतम, अपर जिलाधिकारी नमामी गंगे मोहनलाल गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम बदन राम, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी आदि अधिकारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : प्रवीन कुमार पांडेय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.