किसानों के मसीहा राजेंद्र सिंह ‘हरिहर’ को श्रद्धांजलि,भानु प्रताप सिंह ने किया गेट का उद्घाटन

फिरोजाबाद : भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने शुक्रवार को अपने चाचा, महान समाज सुधारक और किसानों के मसीहा राजेंद्र सिंह (हरिहर) की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजेंद्र सिंह का जीवन किसानों की सेवा और सामाजिक सुधार का आदर्श उदाहरण है। सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध उनका संघर्ष तथा वंचितों के उत्थान और किसान सशक्तिकरण की दिशा में किए गए प्रयास हमेशा समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के क्रम में भानु प्रताप सिंह ने इमलिया प्रदेश कार्यालय पर स्वर्गीय राजेंद्र सिंह ‘हरिहर’ गेट का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर किसान नेता के साथ उनके पुत्र व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह कार्यालय प्रभारी उपेंद्रपाल सिंह, संगठन प्रभारी राम प्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री गौरव प्रताप सिंह, आईटी सेल प्रमुख मंजीत प्रताप प्रताप सिंह, टिकैत प्रताप सिंह मौजूद रहे।
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.