फिरोजाबाद के जलकल प्रबंधक के दो दिन के आश्वाशन पर पुतला दहन और आंदोलन आज रोका गया

फिरोजाबाद : फिरोजाबाद वार्ड नंबर 26 में नई पाइप लाइन ओर पुरानी खराब समर में री बोर को लेकर आज से पुतला दहन के साथ आंदोलन पर जा रहे फिरोजाबाद के जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनों को सुबह जलकल प्रबंधक और जेई द्वारा वार्ता कर दो दिन में कार्य शुरू करने एवं कल से पाइप लाइन की साइड पर कार्य की शुरुआत अजय कुमार शर्मा और क्षेत्रीय जनों के साथ शुभारंभ करने के आश्वाशन पर आज का कार्यक्रम स्थगित करते हुए चेतावनी दी है यदि अब भी विभागीय अधिकारी कोई काम करने में देरी करेंगे तो दो दिन बाद जलकल विभाग के बाहर अनशन पर बैठ जाऊंगा ।
चेतावनी देने वालों में सुरेंद्र शर्मा प्रदीप शर्मा विनीत मिश्रा दीपू मिश्रा रघुकांत पचौरी अनिल यादव गगनदीप शर्मा संजय यादव मौजूद रहे।

रिपोर्टर : प्रवीन कुमार पांडेय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.