विधवाओं,दिव्यांगजनों और भ्रमणशील नट्जन जाति को आवास उपलब्ध कराने की एक मानयोचित पहल की गई

फिरोजाबाद : भारतीय इतिहास में पहली बार माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा निराश्रित गरीब विधवाओं दिव्यांगजनों और भ्रमणशील नट्जन जाति को आवास उपलब्ध कराने की एक मानयोचित पहल की गई है, जिससे उनके जीवन को सुरक्षित और उन्नतशील बनाया जा सके, इसी क्रम में जनपद फिरोजाबाद के प्रशासन द्वारा भी मा0 मुख्यमंत्री जी के इस मानयोचित कार्य को पूरा करने हेतु जिलाधिकारी के नेतृत्व में अपने को कृत संकल्पित कर लिया है, जिले में दिव्यांग जनों को 596 आवास, निराश्रित महिलाओं को 560 आवास, जबकि नट जनजाति को 15 आवास आवंटित किए गए हैं, साथ ही साथ प्राकृतिक अथवा देवीय आपदा के कारण जो आवास विहीन हो गए है, उन्हें 9 आवास आवंटित किए गए हैं, अगर हम ब्लॉक अनुसार प्रगति की बात करें तो अरांव ब्लॉक में 132 के सापेक्ष अभी तक 51 आवासों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, एका ब्लॉक में 156 के सापेक्ष 65 का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जबकि फिरोजाबाद में 175 के सापेक्ष 175 आवासों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जबकि जसराना में 119 के सापेक्ष 71 का रजिस्ट्रेशन हुआ है, खैरगढ़ में 29 के सापेक्ष 21 का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जबकि मदनपुर में 134 के सापेक्ष 134 का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जबकि नारखी में 203 के सापेक्ष 85 का रजिस्ट्रेशन, शिकोहाबाद में 131 के सापेक्ष 76 का, टूंडला में 161 के सापेक्ष 48 का रजिस्ट्रेशन हुआ है, ब्लॉक नारखी में परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी द्वारा समीक्षा की गई जहां पर सबसे अधिक स्थिति खराब पाई गई, जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने यहां रजिस्ट्रेशन के कार्य को शीघ्र पूरा कर लें, जिससे निराश्रित लोगों को आवास समय पर उपलब्ध कराए जा सके।
रिपोर्टर : प्रवीन कुमार पांडेय
No Previous Comments found.