फिरोजाबाद में यातायात माह जागरुकता अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक यातायात मय टीम द्वारा ज्ञानेश्वरी देवी इंटर कॉलेज रसूलपुर थाना रसूलपुर एवं वंडर वर्ल्ड स्कूल स्टेशन रोड थाना दक्षिण में चलाया गया जागरुकता अभियान ।

फिरोजाबाद : जागरुकता अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा छात्र/छात्राओं, अध्यापक बंधुओं एवं अन्य स्टाफ को यातायाय नियमों के पालन करने हेतु दिलाई गई शपथ । जनपदीय पुलिस टीम द्वारा पम्पलेट, बैनर, पोस्टर, रैली, नुक्कड़ नाटक आदि द्वारा लगातार चलाया जा रहा है जागरुकता कार्यक्रम । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर 2025 जागरुकता अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक यातायात मय टीम द्वारा आज दिनांक 06-11-2025 को ज्ञानेश्वरी देवी इंटर कॉलेज रसूलपुर थाना रसूलपुर एवं वंडर वर्ल्ड स्कूल स्टेशन रोड थाना दक्षिण पर छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं अन्य स्टाफ को जागरुकता अभियान के दौरान यातायात संकेतों, सड़क संकेतों की जानकारी, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, गति सीमा के अन्तर्गत वाहन चलाने, लेन अनुशासन, आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । साथ ही प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा छात्र/छात्राओं, अध्यापक बंधुओं एवं अन्य स्टाफ को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई । फिरोजाबाद पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करें, नशे में वाहन न चलाएं तथा निर्धारित गति सीमा का पालन करें ।

रिपोर्टर : प्रवीन कुमार पांडेय 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.