जिलाधिकारी फिरोजाबाद रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में कर करेत्तर और राजस्व प्राप्तियां की समीक्षा बैठक

फ़िरोज़ाबाद :  विद्युत, आबकारी, परिवहन, स्टांप विभागों के साथ की, जिलाधिकारी ने राजस्व विद्युत और स्टांप की धीमी गति और कुछ अधिकारियों की इस बैठक में अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई, सर्वप्रथम विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि एक्स ई एन जसराना और एक्स ई एन टूंडला द्वारा 60 प्रतिशत वसूली के लक्ष्य को पूरा नहीं किया गया है, जिस पर इन दोनों को स्पष्टीकरण जारी करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया, बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने और राजस्व वसूली के खराब प्रदर्शन करने वाले एक्स ई एन ग्रामीण फिरोजाबाद के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए, इसी तरह राजस्व वसूली में स्टांप एवं निबंधन विभाग की वसूली भी बेहद खराब पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी जारी की, समीक्षा के दौरान आबकारी और परिवहन विभाग की राजस्व वसूली की स्थिति संतोषजनक पाई गई, इन विभागों में अब तक निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 60 प्रतिशत के सापेक्ष 55 से 57 प्रतिशत तक वसूली की गई, जिलाधिकारी ने कहा कि एक मुश्त समाधान योजना में ज्यादा से ज्यादा राजस्व वसूली की जाए, बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा कर लिया जाए, उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी व कर्मचारियों को बक्शा नहीं जाएगा और जल्द स्थिति न सुधरने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विशु राजा उपस्थित रहे।


रिपोर्टर  :  प्रवीन कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.