जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई

फिरोजाबाद : जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिलाधिकारी इस बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति बेहद गंभीर नजर आए और उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्मियों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी को अपने जायज हक के लिए कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े, बैठक में मुख्य रूप से ए0सी0पी0, एन0पी0एस0, बोनस, जी0पी0एफ0 और पदोन्नति जैसे महत्वपूर्ण मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई।
 जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की पदोन्नति के जो मामले पात्रता के बावजूद लंबित है उन्हें तत्काल विभागीय चयन समिति डी0पी0सी0 के माध्यम से पूर्ण किया जाए, सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन संबंधियों के प्रपत्र विदाई ही के दिन ही पूर्ण कर उन्हें लाभांवित किया जाए, एन0पी0एस0 कटौती और उसके अपडेशन में आ रही तकनीकी डिक्कतों को दूर करने के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी को विशेष निर्देश दिए गए, बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि कर्मचारी प्रशासन की रीढ़ है, यदि उनकी समस्याओं का समय पर समाधान होगा, तभी वह पूर्ण मनोयोग से जनता की सेवा कर पाएंगे, सभी विभागीय अध्यक्ष 15 दिन के अंदर अनुपालन रिपोर्ट अवश्य प्रस्तुत करें, बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरविंद द्विवेदी, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : प्रवीन कुमार पांडेय 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.