महिलाओं को अश्लील इशारे / अश्लील फब्तियाँ कसने वाले 01 अभियुक्त विक्रम को किया गया गिरफ्तार
फिरोजाबाद - थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर खडा होकर महिलाओं को अश्लील इशारे / अश्लील फब्तियाँ कसने वाले 01 अभियुक्त विक्रम को किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा पैदल गश्त के दौरान एक अभियुक्त विक्रम पुत्र शिशुपाल निवासी नगला रामकुँवर थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद को ग्राम नगला रामकुँवर स्थित कैप्टन राम सिंह डिग्री कॉलेज के गेट के सामने खड़ा होकर आने जाने वाली लडकियों / महिलाओं को अश्लील इशारे करते / अश्लील फब्तियाँ कसते हुए दिनांक 07.01.2026 को समय करीब 16.00 बजे किया गिरफ्तार किया है । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना नारखी पर मु0अ0सं0 14/2026 धारा 296 बीएनएस0 पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त विक्रम के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्टर - प्रवीन कुमार पांडेय

No Previous Comments found.