“बाबरी मस्जिद जिंदाबाद” के लगे नारे, मुर्शिदाबाद में नई बाबरी मस्जिद का शिलान्यास
टीएमसी से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में नई बाबरी मस्जिद का शिलान्यास किया। इस अवसर पर 150 फुट लंबा और 80 फुट चौड़ा भव्य मंच सजाया गया था, और हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी। कार्यक्रम में कुरान की तिलावत हुई और समर्थक “अल्लाह हू अकबर” के नारों के साथ ईंटें लेकर पहुंचे। मंच से “बाबरी मस्जिद जिंदाबाद” के नारे भी लगे। हुमायूं कबीर ने कहा कि नई मस्जिद अयोध्या की पुरानी मस्जिद जैसी ही होगी।
बीजेपी और अन्य राजनीतिक दलों ने इस कदम पर प्रतिक्रिया दी। टीएमसी ने इसे सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास बताया, वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष शमीक भट्टाचार्य ने इसे टीएमसी का नाटक करार दिया। बीजेपी नेता केशव मौर्य ने कहा कि यह टीएमसी की चाल है, और अगर राज्य में उनकी सरकार बनी, तो मस्जिद निर्माण रोकने के प्रयास होंगे। बीजेपी के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि मस्जिद निर्माण NH-12 के पास खतरनाक है और इसे पुलिस सुरक्षा में कराया जा रहा है।
कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने हुमायूं कबीर पर बीजेपी के एजेंट होने का आरोप लगाया और कहा कि 2019 में वह बीजेपी से चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सेक्रेटरी अतहर हुसैन ने भी उनके इरादों पर सवाल उठाए और कहा कि किसी मस्जिद का नाम केवल राजनीतिक उद्देश्य से लेकर इसे बनाना गलत है। इस घटना के साथ ही पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले राजनीतिक धुव्रीकरण का माहौल तैयार हो गया है।

No Previous Comments found.