धनतेरस के मौके पर सपा प्रमुख का मजेदार बयान...

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने धनतेरस के मौके पर सोने को लेकर एक ऐसा मजेदार बयान दिया, जिस पर हॉल में ठहाके गूंज उठे। शुक्रवार को सपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस पूरी तरह से राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और हल्के-फुल्के मजाक का दिलचस्प मिश्रण बन गई। इस दौरान कई नेताओं ने सपा की सदस्यता भी ग्रहण की।
प्रेस वार्ता की शुरुआत में अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा, इस बार धनतेरस और दिवाली पर हमें भी बहुत गिफ्ट मिला है। हमने तो कह दिया कि इतना सामान कहां रखें। इसी दौरान एक नेता ने उन्हें मुकुट पहनाकर सम्मानित किया, जिस पर मुस्कराते हुए उन्होंने कहा, ये जो मुकुट हमें पहनाए जाते हैं, ये बस सम्मान के लिए होते हैं, इनमें सोना नहीं होता... हम कई बार गला के देख चुके हैं। इस मजाकिया टिप्पणी पर पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा।
पीडीए को बताया मजबूत विकल्प
अखिलेश यादव ने इस अवसर पर सपा में शामिल हुए नए नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि इनके जुड़ने से पार्टी का पीडीए गठबंधन और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि आज का दिन शुभ है, इसलिए ज्यादा कटाक्ष नहीं करेंगे, लेकिन जैसे ही सवाल-जवाब शुरू हुआ, उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोल दिया।
बिजली से लेकर बजट तक पर निशाना
प्रदेश की बिजली व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए सपा प्रमुख ने कहा, जिसने बिजली बनाई ही नहीं, वो देंगे कैसे? दिवाली पर फुस्स फुलझड़ी से क्या उम्मीद करें? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के नौ साल हो गए हैं और अब सिर्फ एक बजट बाकी है, लेकिन इतने बड़े बजट के बावजूद विकास जमीन पर दिखाई नहीं देता। अखिलेश ने योगी सरकार के बजट की तुलना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में राज्य का बजट चार लाख करोड़ था, जिससे मेट्रो, स्टेडियम और एक्सप्रेसवे जैसे प्रोजेक्ट पूरे हुए। जबकि मौजूदा सरकार के पास आठ लाख करोड़ का बजट है, फिर भी न नीयत साफ दिख रही है और न ही कोई ठोस काम।
बुलडोजर और कानपुर मामले पर चेतावनी
अखिलेश यादव ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी 'बुल' और 'बुलडोजर' दोनों के खिलाफ है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कानपुर के नेता अखिलेश दुबे के घर पर बुलडोजर चला तो सरकार को इसका जवाब देना होगा।
बिहार में सीएम योगी की भूमिका पर तंज
बिहार चुनावों को लेकर भी अखिलेश यादव ने भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, हमारे सीएम बिहार में स्टार प्रचारक बनकर नहीं, स्टार विभाजक बनकर गए हैं। बिहार की जनता ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं करेगी जो समाज में विभाजन फैलाते हैं। कार्यक्रम के अंत में लोक कलाकारों द्वारा ‘समाजवादी गीत’ प्रस्तुत किए गए, जिसे सुनते हुए अखिलेश यादव खुद भी मुस्कराते नजर आए और तालियों के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
No Previous Comments found.