सनी देओल की बॉर्डर 2 सुपरहिट होते ही गदर 3 को लेकर हुआ बड़ा खुलासा!

 इन दिनों सनी देओल बॉक्स ऑफिस के बादशाह बने हुए हैं। उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में आते ही जबरदस्त धमाका कर दिया है। फिल्म ने रिलीज़ के महज चार दिनों में भारत में लगभग 180 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, वहीं दुनियाभर में इसका कलेक्शन 200 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। इस शानदार सफलता के बीच अब सनी देओल की एक और सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

 
दरअसल, एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में ‘गदर 3’ को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दी है।
 
सोशल मीडिया पर Q&A के दौरान मिला गदर 3 का हिंट
 
रविवार शाम अमीषा पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक Q&A सेशन आयोजित किया, जहां उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने अपने पुराने प्रोजेक्ट्स, बॉलीवुड के बदलते ट्रेंड्स और अपने करियर से जुड़े अनुभव साझा किए।
 
इसी सेशन में एक फैन ने उनसे सवाल किया कि ‘गदर 3’ का सभी को बेसब्री से इंतजार है और तारा-सकीना की जोड़ी दोबारा बड़े पर्दे पर कब नजर आएगी।
 
अमीषा पटेल का जवाब बना चर्चा का विषय
 
इस सवाल पर अमीषा पटेल ने बेहद दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि जब भी फैंस को तारा और सकीना की जोड़ी तीसरी बार देखने को मिलेगी, तो भगवान की कृपा से वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी। अमीषा ने यह भी इशारा किया कि अगर ‘गदर 3’ बनती है, तो वह बड़े बजट, भव्य स्केल और दमदार कहानी के साथ आएगी।
 
उन्होंने यहां तक अनुमान जताया कि फिल्म अपने पहले ही दिन 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग कर सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि यह सब “अगर और जब” फिल्म बनेगी, तब की बात है।
 
गदर फ्रेंचाइज़ी का शानदार बॉक्स ऑफिस इतिहास
 
अमीषा पटेल ने बॉलीवुड में कदम फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से रखा था, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘गदर: एक प्रेम कथा’ से मिली। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया।
 
साल 2001 में रिलीज़ हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने वर्ल्डवाइड करीब 132 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं इसका सीक्वल ‘गदर 2’, जो 2023 में रिलीज़ हुआ, उसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए दुनियाभर में लगभग 691 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
 
फैंस को अब गदर 3 का इंतजार
 
बॉर्डर 2 की शानदार सफलता और अमीषा पटेल के इस बयान के बाद साफ है कि दर्शकों की निगाहें अब ‘गदर 3’ पर टिकी हुई हैं। अगर यह फिल्म बनती है, तो एक बार फिर तारा और सकीना की प्रेम कहानी बड़े पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार होगी।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.