नारायणपुर सीमा पर आठ घंटे चली मुठभेड़, चार नक्सलियों का शव बरामद – भारी मात्रा में हथियार भी जब्त

गडचिरोली - गडचिरोली ज़िले की सीमा से लगे नारायणपुर (छत्तीसगढ़) के कोपर्शी जंगल क्षेत्र में सोमवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कुल चार माओवादी (एक पुरुष और तीन महिला नक्सली) मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने मौके से एक SLR रायफल, दो INSAS रायफल और एक .303 रायफल बरामद की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गडचिरोली पुलिस को पुख्ता गुप्त सूचना मिली थी कि गडचिरोली डिवीजन के गट्टा दलम और कंपनी क्रमांक-10 के माओवादी अपने दस्ते के साथ कोपर्शी जंगल में छिपे हुए हैं। इस इनपुट के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) एम. रमेश के नेतृत्व में C-60 बल की 19 टीमें और CRPF QAT की 2 टीमें अभियान पर रवाना की गईं।

लगातार बारिश के कारण सुरक्षाबलों को जंगल तक पहुँचने में दो दिन का समय लगा। मंगलवार की सुबह जब संयुक्त दल ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया, तभी माओवादी घात लगाकर बैठे थे और उन्होंने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जोरदार जवाबी कार्रवाई की।

करीब आठ घंटे तक चली इस मुठभेड़ के बाद जब क्षेत्र की तलाशी ली गई, तो चार नक्सलियों के शव बरामद हुए। इनमें से तीन महिला और एक पुरुष माओवादी शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई माओवादियों के लिए एक बड़ा झटका है। अभी भी इलाके में तलाशी अभियान जारी है ताकि भागे हुए अन्य माओवादियों को पकड़ा जा सके। गडचिरोली पुलिस ने कहा कि पूरे ऑपरेशन के संबंध में और भी विस्तृत जानकारी शीघ्र ही साझा की जाएगी।

रिपोर्टर : चंद्रशेखर पुलगम 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.