जनता का सवाल: “भ्रष्टाचार करने वाले मुख्याधिकारी को बर्खास्त क्यों नहीं किया जा रहा?”गडचिरोली जिल्हा ,

एटापल्ली : और मुलचेरा नगर पंचायत क्षेत्र के नागरिकों में इन दिनों मुख्याधिकारी के कथित भ्रष्टाचार और मनमानी कार्यशैली को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है। जनता का सवाल है — “आख़िर क्यों जनता को ऐसे मुख्याधिकारी के अन्याय का बोझ उठाना पड़ रहा है?” स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि इस अधिकारी के काले कारनामों की जानकारी विधायक, सांसद सहित विधानसभा के उपनेता एवं पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार तक पहुँचाई गई है। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे अधिकारी का हौसला और बढ़ गया है, और उसने मुलचेरा तथा एटापल्ली नगर पंचायत पर अपना प्रभाव जमाया हुआ है। जनता का यह भी कहना है कि इस पूरे प्रकरण में कुछ जनप्रतिनिधियों की भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भूमिका होने की संभावना है। नागरिकों के अनुसार — “मुख्याधिकारी ने नियमों को ताक पर रखकर करोड़ों रुपयों का दुरुपयोग किया है और कमीशन के खेल से बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है।”

नागरिकों ने तीखा सवाल उठाया है — “अगर जनप्रतिनिधि इस भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं, तो फिर ऐसे अधिकारी को बर्खास्त करने में आखिर अड़चन क्या है?” जनता ने शासन और प्रशासन से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की है। नागरिकों का कहना है कि अब भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने का समय आ गया है।


रिपोर्टर : संजय यमसलवार 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.