कानून-व्यवस्था मजबूत करने हेतु चातगांव में गढ़चिरोली पुलिस दल का 35वां पुलिस स्टेशन स्थापित

गढ़चिरोली : गढ़चिरोली जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करण्य के उद्देश्य से धानोरा तहसील के पेंढरी कैंप कारवाफा अंतर्गत स्थित ‘पुलिस सहायता केंद्र चातगांव’ को अब पूर्ण-स्वरूप पुलिस स्टेशन का दर्जा प्रदान किया गया है। शासन की मंजूरी के बाद चातगांव पुलिस स्टेशन का निर्माण किया गया है, जिससे इस इलाके में अपराधों पर नियंत्रण रखने और माओवादी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। आज दिनांक 14 नवंबर 2025 को गडचिरोली के पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल के हस्ते पुलिस स्टेशन चातगांव का उद्घाटन संपन्न हुआ।

वर्ष 2010 में चातगांव में पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की गई थी। अब नए पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 26 गाँव शामिल किए जा रहे हैं, जिससे नागरिकों को त्वरित पुलिस सहायता और सुरक्षा उपलब्ध होगी। पुलिस-नागरिक संवाद बढ़ने से आपसी सहयोग मजबूत होगा तथा क्षेत्र में शांति और विश्वास का वातावरण निर्माण होगा।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल ने पुलिस स्टेशन परिसर, सुरक्षा गार्ड (मोर्चा), पुलिस अधिकारियों और अमलदारों के बैरक, एसआरपीएफ बैरक आदि का निरीक्षण किया। अधिकारियों को मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने कहा—

“चातगांव पुलिस सहायता केंद्र का पुलिस स्टेशन में रूपांतरण होने से नागरिकों को शिकायत दर्ज कराना आसान होगा। सभी अधिकारी व अमलदार सीसीटीएनएस, ई-साक्ष और नए कानूनों का दक्षतापूर्वक उपयोग कर नागरिकों की समस्याएँ समाधान करें। नागरिकों के साथ संवादपूर्ण व्यवहार रखकर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखें।”

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) श्री एम. रमेश, अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) श्री गोकुलराज जी., उपविभागीय पुलिस अधिकारी पेंढरी कैंप कारवाफा श्री जगदीश पांडे, चातगांव पुलिस स्टेशन के प्रभारी पोउपनि चैतन्य काटकर तथा अन्य अधिकारी व अमलदार उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफल आयोजन में चातगांव पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी श्री चैतन्य काटकर तथा टीम के अन्य अधिकारियों और अमलदारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्टर : चंद्रशेखर पुलगम 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.