जिल्हे में चार नगरपरिषद सदस्य पदों की चुनाव प्रक्रिया स्थगित
गडचिरोली : जिले की चार नगरपरिषदों के सदस्य पदों के लिए प्रस्तावित चुनावों को अचानक स्थगित कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने यह निर्णय उन प्रभागों में लंबित अपीलों और न्यायालयीन प्रक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है, जिनके निष्कर्ष निर्धारित समय सीमा में उपलब्ध नहीं हो सके।
सूत्रों के अनुसार, जिन स्थानों पर उमेदवारों की पात्रता एवं अन्य मुद्दों से संबंधित अपील दाखिल की गई थीं, वहाँ न्यायालय का अंतिम आदेश 22 नवंबर 2025 के बाद प्राप्त हुआ। चुनावी नियमों के अनुसार, जब तक ऐसी अपीलों का निपटारा नहीं हो जाता, तब तक संबंधित प्रभागों में चुनाव प्रक्रिया लागू करना उचित नहीं माना जाता। इसी आधार पर आयोग ने मतदान से कुछ ही दिन पहले इन चुनावों को रोकने का आदेश जारी किया।
निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार, निम्नलिखित चार प्रभागों की सदस्य पदों की चुनाव प्रक्रिया स्थगित की गई है—
गडचिरोली नगरपरिषद : प्रभाग क्रमांक 1A, 4B और 11B
आरमोरी नगरपरिषद : प्रभाग क्रमांक 10A
इन सभी प्रभागों में मतदाता सूचियों का अद्यतन, मतदान तिथि तथा अन्य चुनावी प्रक्रिया फिलहाल रोक दी गई है।
स्थगिती का कारण
संबंधित प्रभागों में दाखिल अपीलों पर न्यायालय का निर्णय समय सीमा के बाद प्राप्त होना
चुनाव प्रक्रिया को कानूनी दृष्टि से पारदर्शी और विवादमुक्त रखना
मतदाताओं तथा उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की कानूनी जटिलता से बचाना आयोग ने स्पष्ट किया है कि उपरोक्त चार प्रभागों के लिए नई चुनाव तिथि बाद में घोषित की जाएगी। न्यायालयीन कार्यवाही पूर्ण होने और प्रशासनिक प्रक्रिया स्पष्ट होने के बाद ही मतदान की नई तारीखें तय की जाएँगी। जिले में पहले से जारी अन्य नगरपरिषद चुनाव कार्यक्रम यथावत जारी रहेंगे।
रिपोर्टर : चंद्रशेखर पुलगम
No Previous Comments found.