83 हजार की रिश्वत लेते समय वन कर्मी (FDCM) को ACB के अधिकारियों ने पकड लिये

 गडचिरोली :   गडचिरोली जिले के आलापल्ली में दिनांक 8 फरवरी 2025 को लाचलुचपत प्रतिबंधक विभाग के अधिकारियों ने प्राणहिता वन प्रकल्प विभाग अंतर्गत आलापल्ली वनपरिक्षेत्र, आप्पापल्ली उपक्षेत्र, तानबोडी बीट का वनपाल मारोती गायकवाड़ को 83000 का रिश्वत लेते समय पकड़ने में कामयाम हुये। जानकारी अनुसार  8 फरवरी के दिन वनपाल मारोती गायकवाड़ और कुछ वन चौकीदारों ने तानबोडी के निवासी घरकुल बांधकाम के जंगल मिट्टी लाते ट्रैक्टर को पकडकर दूसरे दिन तडजोड के लिए दफ्तर बुलाये थे। पूरा एक लाख रुपयों में 17000 सरकारी दंड और 83000 रिश्वत ऐसा बात हुआ, लेकिन पीड़ित ने जिला ACB अधिकारी यों से संपर्क कर रिश्वत मांगने वाले वनपाल मारोती गायकवाड़ को रंगेहात पकडवाके दिया। इस कारवाई में ACB DYSP चंद्रशेखर ढोले, पोलिस निरीक्षक शिवाजी राठोड, पोलिस निरीक्षक संतोष पाटिल, ASI सुनिल पेद्दीवार, हवालदार किशोर जंजाडकर, हवालदार शंकर डांगे, संदीप उडाण, संदीप घोडमारे उपस्थित थे। इस आकस्मिक कारवाई के कारण FDCM डिपार्टमैंट में दहशतपूर्ण वातावरण हुआ।  प्रस्तुत गुनाह का जांच अहेरी पुलिस थाने में जारी है, आरोपी मारोती गायकवाड़ के साथ मौजूद अन्य वन कर्मियों का पूछताछ जारी है। 

रिपोर्टर : चंद्रशेखर पुलगम 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.