आरमोरी-गढ़चिरोली महामार्ग पर भीषण हादसा

गढ़चिरोली : आज प्रातःकाल आरमोरी गढ़चिरोली महामार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में घायल हुए दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा, दो गंभीर रूप से घायल युवकों को तत्काल हेलिकॉप्टर की मदद से नागपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। गढ़चिरोली पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गढ़चिरोली थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 105 के तहत सदोष मानव वध का मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच के लिए गढ़चिरोली पुलिस विभाग की पांच टीमें गठित की गई हैं, जो पूरी निष्ठा के साथ मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं।
रिपोर्टर : चंद्रशेखर पुलगम
No Previous Comments found.