गड़चिरोली थाना एवं पोमके कारवाफा के पुलिस दलों ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई

गडचिरोली :  गड़चिरोली पुलिस द्वारा विशेष मुहिम के तहत मौजा नवगांव (ता. धनोरा) में 08 अवैध शराब विक्रेताओं पर की गई कार्रवाई 08 विभिन्न स्थानों से कुल ₹1,84,400/- का माल जप्त गड़चिरोली जिले में शराबबंदी लागू होने के बावजूद गुप्त रूप से अवैध शराब की बिक्री और परिवहन किया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री. नीलोत्पल द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी और वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी के अंतर्गत दिनांक 25/07/2025 को गड़चिरोली थाना एवं पोमके कारवाफा के पुलिस पथकों ने संयुक्त रूप से विशेष मुहिम चलाकर 08 अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई की।

घटना का विवरण:

मौजा नवगांव (ता. धनोरा) में अवैध शराब बिक्री हो रही है, इस तरह की गोपनीय जानकारी पोमके कारवाफा पुलिस को प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री. नीलोत्पल के मार्गदर्शन में गड़चिरोली थाना और पोमके कारवाफा पुलिस पथक ने संयुक्त रूप से मुहिम चलाई। पोमके कारवाफा पुलिस ने पैदल अभियान चलाकर मौजा नवगांव पहुंचकर यह मुहिम चलाई।

इस दौरान तलाशी अभियान में पुलिस दल ने कुल ₹99,400/- मूल्य की देशी व विदेशी शराब जब्त की, वहीं ₹85,000/- कीमत की गांव में बनाई गई (हातभट्टी) देशी शराब एवं शराब निर्माण का साजो-सामान नष्ट किया गया।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

1. प्रभुदास शिशु गावडे (40 वर्ष)


2. पंचफुला सुरेश नरोटे (42 वर्ष)


3. मनीषा केशव तुमरेटी (50 वर्ष)


4. निलीमा वसंत तुमरेटी (35 वर्ष)


5. दिलीप शिशु गावडे (32 वर्ष)


6. अशोक तुळशिराम पदा (47 वर्ष)


7. जैराम बुधाजी गावडे (58 वर्ष)


8. परशुराम पांडुरंग तुमरेटी (44 वर्ष)
(सभी निवासी – मौजा नवगांव, ता. धनोरा, जि. गड़चिरोली)

 

इन सभी के विरुद्ध गड़चिरोली थाने में महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम की धारा 65 (ई), 65 (एफ) अंतर्गत 08 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। आगे की जांच गड़चिरोली पुलिस थाने द्वारा की जा रही है।

इस कार्रवाई में मार्गदर्शन प्रदान करनेवाले अधिकारी:

श्री. नीलोत्पल (पुलिस अधीक्षक, गड़चिरोली)

श्री. एम. रमेश (अप्पर पुलिस अधीक्षक – अभियान)

श्री. सत्य साई कार्तिक (अप्पर पुलिस अधीक्षक – अहेरी/प्राणहिता)

श्री. गोकुल राज जी (अप्पर पुलिस अधीक्षक – प्रशासन)

श्री. जगदीश पांडे (उपविभागीय पुलिस अधिकारी – कारवाफा)

श्री. सूरज जगताप (उपविभागीय पुलिस अधिकारी – गड़चिरोली)


कार्रवाई को सफल बनाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी:

पोनि. विनोद चव्हाण

पोउपनि. मारबोनवार

पोहवा संजय पोल्लेलवार

पोहवा प्रेमकुमार भगत

पोहवा गुलाब कामतकर (गड़चिरोली थाने से)

पोउपनि. संतोष कदम

मपोउपनि. सुनीता शिंदे (पोमके कारवाफा से)

अन्य अमलदार


गड़चिरोली पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे ऐसे सशक्त अभियानों से जिले में कानून और व्यवस्था की दृढ़ता प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दे रही है।

रिपोर्टर : चंद्रशेखर पुलगम 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.