गडचिरोली पुलिस द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए विशेष शैक्षणिक यात्रा का आयोजन विद्यार्थियों ने देखा पुलिस बल का अनुशासन, तकनीकी प्रणाली और कार्यप्रणाली का जीवंत अनुभव

गडचिरोली : पुलिस बल की ओर से जिले के नागरिकों के लिए समय-समय पर विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जाता है। इन उपक्रमों के माध्यम से समाज के हर घटक के विकास का प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में गडचिरोली पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल के मार्गदर्शन में दिनांक 29 जुलाई 2025 को गडचिरोली पुलिस बल की ओर से निवासी अपंग विद्यालय, लांजेडा, निवासी मुकबधिर विद्यालय, गडचिरोली तथा कौशल्या निवासी मतीमंद विद्यालय, बोदली के दिव्यांग, मूक-बधिर एवं मतीमंद विद्यार्थियों के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय, गडचिरोली में एक विशेष शैक्षणिक यात्रा का आयोजन किया गया।
गडचिरोली पुलिस बल समाज के विविध घटकों को मुख्यधारा में लाकर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए विशेष प्रयासरत है। इसी दायित्वबोध के तहत, ‘विशेष देखभाल की आवश्यकता वाले’ इन बच्चों के लिए आज यह विशेष यात्रा आयोजित की गई।
यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने पुलिस मुख्यालय, शस्त्रागार, विशेष अभियान दस्ते, आयुध कार्यशाला आदि का दौरा किया। इस दौरान उन्हें पुलिस बल की अनुशासित कार्यशैली, हथियारों की जानकारी तथा उनके संचालन की प्रक्रिया के बारे में प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ। इस अनुभव से विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता, सकारात्मक दृष्टिकोण और आत्मविश्वास का विकास होगा।
इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यार्थियों को स्कूल बैग, कंपास बॉक्स, एलसीडी पैनल बोर्ड, शैक्षणिक चार्ट जैसे आवश्यक शैक्षणिक सामान के साथ ही क्रिकेट, फुटबॉल, रुबिक्स क्यूब, लगोरी आदि खेल सामग्री पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल के हाथों वितरित की गई।
विद्यार्थियों से संवाद करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल ने कहा, “सभी विद्यार्थियों को आत्मविश्वास रखते हुए जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। आज के युग में कई दिव्यांग व्यक्तियों ने कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए संघ लोक सेवा आयोग जैसी कठिन परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त की है। उसी प्रकार आप सभी को भी बड़े लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।”
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) श्री एम. रमेश, अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) श्री गोकुल राज जी, पुलिस उप अधीक्षक (अभियान) श्री विशाल नागरगोजे, श्रीमती लक्ष्मी केतकर (मुख्याध्यापिका, सरस्वती विद्यालय, गडचिरोली), श्री सुभाष हर्षे (मुख्याध्यापक, निवासी अपंग विद्यालय, लांजेडा), श्री अविनाथ हारगुडे (अधीक्षक, निवासी मुकबधिर विद्यालय, गडचिरोली) तथा श्री शशिकांत शंकरपुरे (मनोविज्ञानी, कौशल्या निवासी मतीमंद विद्यालय, बोदली) उपस्थित थे।
कार्यक्रम की सफलतार्थ रापोनि. अनुजकुमार मडामे, पुलिस कल्याण शाखा के पो.उप.नि. नरेंद्र पिवाल, पो.उप.नि. संतोष कोळी तथा पुलिस मुख्यालय एवं कल्याण शाखा के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
रिपोर्टर : चंद्रशेखर पुलगम
No Previous Comments found.