उपपोस्टे झिंगानूर पुलिस की ओर से सामाजिक सरोकार का अभिनव उपक्रम

गढ़चिरोली : वर्तमान में वर्षा ऋतु जोरों पर है और जिले में कई नदियाँ उफान पर होने से परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। ऐसे में उपपोस्टे झिंगानूर अंतर्गत मौजा लिंगापुर टोला गांव के पास स्थित नाले में पानी भर जाने से आवागमन बंद हो गया था। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस स्थिति को देखते हुए झिंगानूर पुलिस और एसआरपीएफ के जवानों ने नागरिकों की सुविधा हेतु श्रमदान करते हुए एक अस्थायी पुल का निर्माण किया है।

विस्तृत जानकारी के अनुसार, उपपोस्टे झिंगानूर के अधीन आने वाले लिंगापुर टोला नामक छोटे से गांव के समीप हर साल बारिश के मौसम में नाले में पानी भरने से यातायात पूरी तरह ठप हो जाता था। इससे ग्रामीणों का अन्य गांवों से संपर्क टूट जाता था। विशेषकर बीमार# नागरिकों को चिकित्सकीय सहायता मिलने में विलंब होता और स्कूली छात्रों की पढ़ाई भी बाधित होती थी।

इसी समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल के मार्गदर्शन में दिनांक 28/07/2025 को एक विशेष अभियान चलाकर उचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ उपपोस्टे झिंगानूर के पुलिस अधिकारियों, जवानों और एसआरपीएफ के कर्मियों द्वारा श्रमदान के माध्यम से नया पुल तैयार किया गया। अब इस पुल के माध्यम से ग्रामीणों को सुरक्षित एवं सुगम आवागमन का मार्ग प्राप्त हो गया है।

गढ़चिरोली पुलिस के इस जनसहभागी उपक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस विभाग केवल सुरक्षा तक सीमित न रहकर समाज के समग्र विकास में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इससे स्थानीय नागरिकों के बीच गढ़चिरोली पुलिस के प्रति आत्मीयता की भावना भी प्रबल हुई है।

इस उपक्रम का सफल संचालन गढ़चिरोली के पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) श्री एम. रमेश, अपर पुलिस अधीक्षक, अहेरी (प्राणहिता) श्री सत्य साई कार्तिक, अपर पुलिस अधीक्षक, गढ़चिरोली (प्रशासन) श्री गोकुल राज जी एवं उपविभागीय पुलिस अधिकारी, सिरोंचा श्री संदेश नाईक के मार्गदर्शन में किया गया।

इस दौरान उपपोस्टे झिंगानूर के प्रभारी अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक अभिजीत घोरपड़े, पुलिस उपनिरीक्षक ओंकार हेगड़े, पुलिस उपनिरीक्षक अनिकेत खोपड़े तथा अन्य पुलिसकर्मी एवं एसआरपीएफ के जवानों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।


रिपोर्टर : चंद्रशेखर पुलगम 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.