सिरोंचा में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

गडचिरोली  : जिले के सिरोंचा तहसील अंतर्गत पातागुडम पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी का पर्दाफाश किया। प्रभारी मंगेश कोठावले के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में लगभग 4 से 5 किलो गांजा जब्त किया गया।

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़–महाराष्ट्र सीमा पर स्थित पातागुडम वन जांच नाके पर रात 11:30 से 12:00 बजे के बीच जगदलपुर से हैदराबाद जा रही कृष्णा ट्रैवल्स की बस (क्रमांक CG 16 CS 9099) को रोका गया। पुलिस द्वारा बस की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखा गया गांजा बरामद किया गया।

इस दौरान दो बस चालक – रवि विश्वकर्मा (बिजापुर, छत्तीसगढ़), वरुण सोङी (मद्देङ, छत्तीसगढ़) और एक यात्री पिशू पुनेम (रानीबोदली, छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों पर नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट की धारा 22(ब) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

गौरतलब है कि गडचिरोली जिले में दारूबंदी लागू है और ड्रग्स तस्करी पर पुलिस की विशेष नजर रहती है। पातागुडम सीमा क्षेत्र इंद्रावती नदी से महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को जोड़ता है, जिस कारण यह क्षेत्र तस्करी की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है।

पुलिस ने बस को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़े अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। इस दिशा में भी जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

इस सफल कार्रवाई का श्रेय SDPO संदेश नाईक के मार्गदर्शन और पातागुडम पुलिस की सतर्कता को दिया जा रहा है। यह कदम सीमावर्ती क्षेत्रों में नशे की तस्करी रोकने और समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।


रिपोर्टर : संजय यमसलवार 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.