जमीन हस्तांतरित कर स्थायी मालिकाना हक देने का ऐतिहासिक निर्णय

गांधीनगर : प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने मनपा क्षेत्र में वर्षों से रह रहे ओढव, अमराईवाडी, पुरानी व नई जशोदानगर की रबारी समाज की चार बस्तियों के 1100 रबारी परिवारों को वर्तमान मान जंत्री के 15 प्रतिशत के बराबर राशि देकर व जमीन हस्तांतरित कर स्थायी मालिकाना हक देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस निर्णय का हर्षपूर्वक स्वागत करते हुए आज गांधीनगर सचिवालय में रबारी समुदाय के नेता श्री शिवधाम वलीनाथ अखाड़ा के तरभ महंत श्री 1008 जयराम गिरिबापू और समुदाय के नेताओं ने आदरणीय मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल और राज्य सरकार के आदरणीय मंत्री जगदीशभाई विश्वकर्मा से मुलाकात की। उन्होंने सम्पूर्ण समुदाय की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया।

 

रिपोर्टर : अमित पटेल

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.