गणेश चतुर्थी इन बातों का जरुर रखें ध्यान , जाने शुभ मुहूर्त

अगर आप भी इस बार गणेश जी को विराजित करना चाहते हैं तो इन बातो जरुर रखे ध्यान....

हर साल गणेश चतुर्थी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैं. इस दिन लोग गणेश भगवान को खुशी से अपने घर लाते हैं और उनकी पूजा अर्चना करते हैं. तो हर साल की तरह इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर 2024 को मध्याह्न गणेश स्थापना के लिए सुबह 11:10 से दोपहर 01:39 शुभ मुहूर्त बन रहा है. 

बता दें की गणेश उत्सव को भगवान गणेश के पुनर्जन्म का जश्न मनाया जाता है. 10 दिन तक बप्पा की पूजा में कुछ खास नियमों का जरुर ध्यान रखें, जैसे गणेश जी की उपासना में सूखे फूल, तुलसी, केतकी का फूल, टूटे अक्षत वर्जित माने गए हैं.

Free Statuette of a Hindu God  Stock Photo

ऐसा कहा जाता हैं की घर में सिंदूरी गणेश बैठाने चाहिए. इसे घर की नकारात्मक उर्जा दूर होती हैं. 

गणेश उत्सव के दौरान घर में गणेश जी विराजित करते हैं तो घर को कभी सूना न छोड़े न ही जहां बप्पा बैठे हों वहां अंधेरा करें. रोज सुबह-शाम आरती करना न भूलें.

Free Ganesha God Figurine Ganesha God Figurine  Stock Photo

 

गणेश जी की मूर्ति का चुनाव करते वक्त ध्यान रखे कि उसमें चूहा जरूर हो. मूषक यानी चूहा गणपति का वाहन है. मान्यता है बिना मूषक की गणेश मूर्ति की पूजा करने से दोष लगता है.

गणेश चतुर्थी पर हमेशा घर में बैठी मुद्रा में गणेश प्रतिमा स्थापित करें. शास्त्रों के अनुसार बैठे गणपति धन का प्रतिनिधित्व करते है.

Free A Statuette of Ganesha  Stock Photo

अगर आप भी घर में गणेश जी को विराजित करना चाहते हैं तो 10 दिन से पहले ही मूर्ति विसर्जन करना चाहते हैं तो डेढ़, तीन, या पांच दिन तक गणपति बैठाएं. इसके बाद ही शुभ मुहूर्त विसर्जन करें.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.