महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पबद्ध है राजस्थान सरकार -स्वयं सहायता समूहों को डीबीटी के माध्यम से किया रिवाल्विंग फंड का हस्तातंरण -जिले में उद्यम प्रोत्साहन योजना की लाभार्थी से माननीय मुख्यमंत्री ने किया संवाद
श्रीगंगानगर : 14 दिसंबर। वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में शनिवार को राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन उदयपुर के गांधी मैदान में हुआ। जिला स्तर पर उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण वीसी के माध्यम से नई धान मंडी स्थित दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन में किया गया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता दी गई। जिले में उद्यम प्रोत्साहन योजना की लाभार्थी से माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने संवाद भी किया।इससे पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती कविता, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, जिला परिषद के सीईओ श्री सुभाष कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, जिला रसद अधिकारी सुश्री कविता, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में श्री यादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक और जिला प्रमुख श्रीमती कविता ने वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। महिला निधि बैंक के माध्यम से स्वयं सहायता समूह को ऋण स्वीकृति देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ नमो ड्रोन दीदी के माध्यम से महिला काश्तकारों को सहायता भी दी जा रही है। लखपति दीदी, महिला निधि बैंक, नमो ड्रोन दीदी, लाडो प्रोत्साहन योजना, धनलक्ष्मी योजना, उद्यम प्रोत्साहन योजना और एकल नारी पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को आर्थिक सम्बल मिला है। महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार संवेदनशील और संकल्पबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान नवीन लखपति दीदी सम्मान के तहत जिले की 5630 लाभार्थियों और स्वयं सहायता समूह के 605 लाभार्थियों को रिवाल्विंग फंड का हस्तातंरण डीबीटी के माध्यम से किया गया। महिला निधि बैंक के माध्यम से जिले में 1.76 करोड रुपए की राशि 1291 लाभार्थियों को दी गई। स्वयं सहायता समूह सदस्यों के लिए राज्य सखी पोर्टल का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत जिले में 10238 लाभार्थी लाभान्वित हुए। जिले की पांच महिला काश्तकारों को नमो ड्रोन दीदी और इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम वितरण के तहत 1250 महिलाओं को लाभान्वित किया गया। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा लाभार्थियों से कार्यक्रम के दौरान संवाद भी किया गया। जिले की श्रीमती मोनिका टांटिया ने संवाद के दौरान बताया कि किस तरह से उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग की उद्यम प्रोत्साहन योजना से लाभ मिला है। वर्तमान में वह विभागीय योजना के तहत प्राप्त अनुदान से स्वयं का मोबाइल एसेसरीज का कार्य कर रही है। रोजगार मिलने से वह आत्मनिर्भरता हुई और अब अच्छी तरीके से परिवार का पालन-पोषण कर पा रही है। इसके लिए श्रीमती मोनिका ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। कार्यक्रम में जिले की 6 आदर्श आंगनबाड़ी मार्गदर्शिका का विमोचन करते हुए प्रत्येक विधानसभा में पांच-पांच नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वीकृति दी गई। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपये की अतिरिक्त किश्त योजना के तहत जिले की 2458 महिलाओं का अतिरिक्त किश्त, लाडो प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों और मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के 81037 लाभार्थियों को सब्सिडी का हस्तांतरण डीबीटी के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर नगर विकास न्याय सचिव श्री अशोक कुमार असीजा, श्री अरुण कुमार शर्मा, श्री विक्रम सिंह, श्री जयप्रकाश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। मंच संचालन कृषि विभाग की उपनिदेशक श्रीमती प्रीति गर्ग ने किया।
रिपोर्टर : कृष्ण आसेरी
No Previous Comments found.