एससी-एसटी वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष राजेंद्र नायक का जिला कार्यालय में हुआ स्वागत भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह के नेतृत्व में किया गया स्वागत

श्रीगंगानगर : स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह के नेतृत्व में एससी एसटी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक का स्वागत किया गया । इस अवसर पर राजेंद्र कुमार नायक को भाजपा के पटके पहनाकर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने राजेंद्र कुमार नायक को पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजेंद्र कुमार नायक ने कहा की एससी एसटी वित्त व विकास आयोग के अध्यक्ष के नाते आपके द्वारा किए गए स्वागत के लिए मैं आप सभी का आभार और धन्यवाद व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में आयोग के द्वारा एससी एसटी वर्ग के वंचित लोगों को राष्ट्र की मुख्य धारा में सम्मिलित करने के लिए आयोग हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सभी एससी एसटी वित्त व विकास आयोग के द्वारा इस क्षेत्र के एससी एसटी वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने में मेरा सहयोग और मार्गदर्शन करें और मुझसे यथोचित सहयोग प्राप्त कर इस वर्ग को सुदृढ़ बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने कहा कि श्रीगंगानगर जिला एससी एसटी वर्ग बाहुल्य क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में एससी एसटी वर्ग के बहुत संपन्न परिवार है तो बहुत अभावग्रस्त परिवार भी है। उन्होंने एससी एसटी वित्त व विकास आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक को यह विश्वास दिलाया कि वे आयोग की कार्य योजना को धरातल पर लागू करने में अपना यथोचित सहयोग प्रदान करेंगे । इस अवसर पर श्रीगंगानगर भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह, पूर्व सभापति व जिला उपाध्यक्ष श्याम धारीवाल, जिला प्रवक्ता आशुतोष गुप्ता,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चेष्टा सरदाना, पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर गौड़ व सुरेश मिश्रा, राहुल सहारण,मनोज नायक,बिरमा नायक, मांगीराज बायड़, जगदीश नायक, रामदेव मेघवाल, जितेंद्र चौहान,सुनिल गांधी, अमित खन्ना, अनिल धारीवाल, राजेश आहुजा व सुशील वर्मा सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्टर : कृष्ण आसेरी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.